हिसार, 16 दिसंबर 2025 — हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हिसार दौरे के दौरान हांसी को राज्य का 23वां जिला बनाने की घोषणा की। यह ऐतिहासिक घोषणा हांसी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित विकास रैली में की गई, जहाँ हजारों लोग मौजूद थे।
ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और मांग
रैली में स्थानीय विधायक विनोद भयाणा ने मुख्यमंत्री के सामने मांग पत्र प्रस्तुत करते हुए कहा कि हांसी को जिला घोषित किया जाए। उन्होंने बताया कि हांसी पहले भी जिला रहा है, लेकिन अंग्रेजी शासन ने इसका दर्जा छीन लिया था। भयाणा ने कहा कि यहां के लोगों ने शहादत दी है और उनका मान-सम्मान लौटाना जरूरी है।
पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी पहले कहा था कि यदि नया जिला बनेगा तो वह हांसी ही होगा।
जनता की खुशी
मुख्यमंत्री सैनी ने जैसे ही घोषणा की कि हांसी हरियाणा का 23वां जिला बनेगा, वैसे ही रैली में मौजूद लोग खड़े होकर तालियां बजाने लगे। इस मौके पर विधायक विनोद भयाणा ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि हांसी के लोग इस दिन को कभी नहीं भूल पाएंगे।
विकास परियोजनाओं का शिलान्यास
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया:
- 61.44 करोड़ रुपए की लागत से बरवाला ब्रांच से हांसी शहर के लिए पानी प्रबंधन परियोजना। इससे शहर और आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित होगी।
- 7.42 करोड़ रुपए की लागत से ढंढेरी गांव में 33 kV बिजली सब-स्टेशन का उद्घाटन।
- 8.44 करोड़ रुपए की लागत से लोहारी राघो गांव में 33 kV बिजली सब-स्टेशन का उद्घाटन।
आगे की प्रक्रिया
मुख्यमंत्री ने कहा कि हांसी को जिला बनाने का नोटिफिकेशन एक सप्ताह के भीतर जारी कर दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि नए जिले के गठन से प्रशासनिक कार्यों में तेजी आएगी और विकास योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू किया जा सकेगा।